पंच👊नामा
सुल्तान, हरिद्वार: चुनाव नतीजे आने में अब घंटों का समय बाकी रह गया है। काउंटडाउन शुरू होते ही हार-जीत को लेकर सट्टे का बाजार गर्म हो गया है। प्रदेश की सत्ता में भाजपा फिर से वापसी करेगी या कांग्रेस सरकार बनाने में कामयाब हो पाएगी…? आम आदमी पार्टी खाता खोलने में कामयाब हो पाएगी या नहीं…? आने वाली सरकार में बहुजन समाज पार्टी कितनी सीटे लाकर किंगमेकर की भूमिका निभाएगी…? पार्टियों के प्रदर्शन के साथ-साथ प्रत्याशियों को लेकर सबसे ज्यादा सट्टा लगाया जा रहा है। प्रदेश के अलावा जिले में किस पार्टी का पलड़ा भारी रहेगा और कड़े मुकाबले वाली किस सीट पर कौन प्रत्याशी विजेता रहेगा, इस पर सट्टा और शर्त लगाने का दौर जारी है। हरिद्वार जिले की बात करें तो नगर सीट सबसे हॉट बनी हुई है। क्योंकि यहां भाजपा के सेनापति यानि के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पांचवीं बार चुनाव मैदान में है और कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी से उनका मुकाबला कड़ा माना जा रहा है। सूत्र बता रहे हैं कि इसलिए हरिद्वार सीट पर हार-जीत को लेकर न सिर्फ सट्टेबाजों की नजर है, बल्कि सबसे ज्यादा दांव भी मदन कौशिक की हार जीत को लेकर लगाया जा रहा है। हरिद्वार ग्रामीण सीट पर भी कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और पूर्व सीएम हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत की हार-जीत पर सट्टेबाज बाजार गर्म करने में लगे हुए हैं। खानपुर सीट पर उमेश कुमार, रविंद्र पनियाला और कुंवरानी देवयानी की जीत को लेकर सट्टा बाजार में हलचल बनी हुई है।
इनके अलावा भगवानपुर सीट पर देवर-भाभी की जंग में ममता राकेश और सुबोध राकेश। मंगलौर में काजी निजामुद्दीन और सरवत करीम अंसारी की हार-जीत पर दांव लगाने वालों की कमी नहीं है। रुड़की सीट पर प्रदीप बत्रा व यशपाल राणा की हार जीत पर भी बड़े पैमाने पर सट्टा लगाया जा रहा है।
इनके अलावा पिरान कलियर सीट पर फुरकान की हैट्रिक पर भी सट्टे का बाजार गर्म है। रानीपुर सीट पर आदेश की हैट्रिक या राजबीर की जीत होगी, इस पर सट्टेबाजी जोरों पर है।
लोग अपने-अपने अनुभव के आधार पर पार्टी व प्रत्याशियों की जीत पर पैसा लगा रहे हैं। सियासत की तरह सट्टे का नियम भी यही है कि कोई एक खिलाड़ी जीत हासिल करेगा और दूसरे को शिकस्त का सामना करना पड़ेगा। सट्टा बाजार में किसकी लॉटरी लगती है और किसको रकम गंवानी पड़ेगी, इसको लेकर तो तस्वीर गुरुवार दोपहर तक साफ हो जाएगी। लेकिन फिलहाल सट्टा बाजार में दिग्गजों की हार-जीत को लेकर रोमांच बना हुआ है।
————————————————–
कारोबारी से किसान तक लगा रहे सट्टा…..
खास बात यह है कि आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वालों की तरह चुनाव में हार-जीत पर सट्टा लगाने वाला एक बड़ा वर्ग है। जिसमें सट्टा लगाने और लगवाने में कई कारोबारी, समाजसेवी, प्रॉपर्टी डीलर से लेकर गांव के किसान तक शामिल हैं। नाम न छापने की शर्त पर हरिद्वार के एक कारोबारी ने बताया कि उनके कई परिचितों ने मिलकर पांच लाख का सट्टा मदन कौशिक की हार-जीत पर लगाया हुआ है। चुनाव नतीजे आने तक उनकी धड़कन बढ़ी हुई है।
—————————-