पंच👊नामा-पिरान कलियर: थोड़ा सा तेल और नल का पानी, ज्यादा हो तो एक चादर और फिर बस समझो काम हो गया, जी हां इन दिनों ये नुस्खा फ़र्ज़ी खादिम खूब अपना रहे है और भोलेभाले जायरीनों को खूब ठग रहे है। जायरीनों की जेब ढीली करने में पीएचडी हासिल ये फ़र्ज़ी खादिम दरगाह प्रशासन के लिए भी बड़ा सिरदर्द बन हुए है। लेकिन अब दरगाह प्रशासन एक्शन के मूड में नजर आरहा है। दरगाह प्रशासन ने तैनात कर्मियों की जिम्मेदारी तय की है, साथ ही शिकायत मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
आस्था की नगरी पिरान कलियर में विश्व प्रसिद्ध दरगाह हजरत अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक में देश-विदेश से जायरीन आते है और दिल खोलकर चढ़ावा चढ़ाते है। जायरीनों की जेबों को देखकर फ़र्ज़ी खादिमो की जमात लगातार बढ़ रही हैं। मालदार जायरीन पर ये फ़र्ज़ी खादिम चील कव्वो की तरह ऐसे चिप्टते है जैसे शिकार पर भूखा शेर, आलम ये होता है कि एक-एक कर नजराने के नाम पर जायरीनों के जेब ढीली करा ली जाती है। बिडम्बना देखिए इन फ़र्ज़ी खादिमो के खिलाफ पुलिस और जिला प्रशासन तक से शिकायत हो चुकी है, एक आध बार कार्रवाई भी हुई लेकिन बावजूद इसके ये फ़र्ज़ी खादिम अपनी हरकतों से बाज नही आते। दिन जुमेरात या जुमे का हो तो क्या ही कहने… बहरहाल अब दरगाह प्रशासन ने दरगाह में तैनात पीआरडी कर्मियों की जिम्मेदारी तय की है। पीआरडी कर्मियों की जिम्मेदारी रहेगी कि फ़र्ज़ी खादिम दरगाह में अपने इस गोरखधंधे को अंजाम ना दे, यदि फिर भी ऐसा पाया जाता है तो सम्बंधित पीआरडी कर्मी के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
——————————————————–
पीआरडी कर्मियों को निर्देशित…..
दरगाह प्रबंधक मौ. शफीक ने बताया कि लगातार मिल रही फर्जी खादिमो की शिकायत पर पीआरडी कर्मियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया दरगाह शरीफ में करीब 6 पीआरडी कर्मी तैनात है, इनकी जिम्मेदारी रहेगी कि कोई फ़र्ज़ी खादिम दरगाह में किसी भी तरह की गतिविधियों को अंजाम ना दे, यदि इसके बाद भी शिकायत मिलती है तो सम्बंधित कर्मी के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।