उत्तराखंडराजनीतिहरिद्वार

मुस्लिम यूनिवर्सिटी पर जाली अखबार बनाकर फैलाया गया झूठ..

पूर्व सीएम हरीश रावत ने संभाला मोर्चा,, रणजीत रावत पर कार्रवाई की उठी मांग..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: चुनाव के दौरान मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर भाजपा ने हाय तौबा मचाई, लेकिन चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस में इसको लेकर घमासान मच गया है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आरोपों पर पलटवार करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम से बने फेसबुक पेज की शिकायत भी की है।

वहीं, चुनाव से पहले और नतीजों के बाद से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रंजीत रावत के खिलाफ अब कार्रवाई की मांग उठने लगी है।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि मुस्लिम यूनिवर्सिटी पर जाली अखबार बनाकर झूठ फैलाया गया है। फेसबुक पेज के स्क्रीन शॉट सहित पूर्व सीएम ने लिखा है कि इस नाम के फेसबुक पेज से मेरी एक आपत्तिजनक फोटो पोस्ट की गई है, जिसकी हमने चुनाव के दिनों में चुनाव आयोग से शिकायत की थी जिसको तत्काल हटाने के आदेश सभी को चुनाव आयोग ने दिये थे और इसको आपत्तिजनक व कानून के विरुद्ध माना था। उस फोटो को लगाकर नीचे एक जाली अखबार के साथ एक क्रिएटिव बनाकर पोस्ट किया गया है और उस पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर के भी लोग मेरे पोस्टों में कमेंट पर पोस्ट कर रहे हैं, जिसका कहीं अता-पता नहीं है, उसका संदर्भ देकर मेरा नाम लेकर यह कहा गया है कि कांग्रेस सत्ता में आएगी तो मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोलेगी और यह अखबार भी झूठी है, कभी इस तरीके का कोई बयान मैंने नहीं दिया है और क्योंकि ये भाजपा के धामी की धूम फेसबुक पेज में है जो राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री जी के नाम पर है और मैं चाहता हूं कि इस तरीके झूठे समाचार प्रकाशित करने के लिए इस पेज के एडिटर, मुझसे माफी मांगे अन्यथा मैं साइबर क्राइम के तहत इनके खिलाफ #FIR दर्ज कराने के लिए बाध्य होऊंगा।

वहीं, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मनीष कर्णवाल ने इस बाबत कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को पत्र भेजा है। जिसमें आरोप लगाया कि रणजीत रावत लगातार लंबे समय से पार्टी लाइन के विपरीत निराधार व अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। जिससे पार्टी की छवि को नुकसान हो रहा है और संगठन पर गलत असर पड़ रहा है। मांग की गई है कि रणजीत रावत के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। जिससे भविष्य कांग्रेस का कोई नेता या कार्यकर्ता ऐसी गलती न करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!