पंच👊नामा-ब्यूरो
चमोली: पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में थाना गोविंदघाट पुलिस ने धोखाधड़ी के दो आरोपितों को पटना से दबोच लिया है एक अभियुक्त अभी भी फरार है जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे ने बताया कि संजय सिंह चौहान मैं गोविंद घाट थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें बता था कि उनके पिता देवेंद्र चौहान ने गूगल के माध्यम से ऑनलाइन पतंजलि गाय चारा मंगवाने के लिए नंबर सर्च किया था जिस पर एक नंबर दिखाई दे रहा था। अभियुक्तों ने उनके पिता से ₹57000 की धोखाधड़ी करते हुए रकम को पंजाब नेशनल बैंक की बहादराबाद शाखा के के अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिया इसी बीच मामले की छानबीन की गई तो पूरा मामला फर्जी निकला पुलिस ने छानबीन के दौरान पाया कि इस धोखाधड़ी में पटना निवासी परमानंद और राजा बाबू शामिल है जिस पर दोनों अभियुक्तों को भगवान गंज पटना से गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका ग्रुप लीडर आजाद हे जो नालंदा बिहार का रहने वाला है आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे ने पुलिस टीम को ढाई हजार का इनाम दिया है। टीम में उप निरीक्षक विनोद चौरसिया संजीव चौहान और निखिल त्यागी शामिल रहे।