फ़र्ज़ी खादिमों पर लटकी तलवार, इस योजना से लगेगी लगाम..

पंच👊नामा-पिरान कलियर: फर्जी खादिमो पर रोक लगाने के लिए दरगाह प्रबंधन तंत्र एक ऐसा काम करने जा रहा है जिससे फर्जी खादिमों को आसानी से चिन्हित किया जा सकेगा और इसके बाद उनपर सुबूत के साथ कार्रवाई की जा सकेगी। जी हां उत्तराखंड वक्फबोर्ड सीईओ ने शनिवार को दरगाह के निरीक्षण पर इस योजना का खुलासा किया है। दरगाह के कार्यवाहक प्रबंधक ने बताया कि जल्द ही दरगाह में ऐसी टेक्निक वाले कैमरे लगाए जाएंगे जो दरगाह में ज्यादा समय रुकने वाले लोगो को चिन्हित कर बीप के जरिये संकेत देंगे, साथ ही उनके चेहरे को कैप्चर करेगे, जिसके बाद वाजिब जवाब ना मिलने पर ऐसे लोगो के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
गौरतलब है कि विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक में पिछले कुछ समय से फर्जी खादिमो की होड़ लगी है। फ़र्ज़ी खादिम भोलेभाले जायरीनों के साथ जियारत, नाज नियाज़ के नाम पर ठगी करते है, लगातार मिल रही फ़र्ज़ी खादिमो की शिकायत का संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड वक्फबोर्ड के सीईओ डॉ. अहमद इकबाल ने शनिवार को दरगाह का निरीक्षण किया, और व्यवस्थाओ को दुरुस्त रखने की हिदायत दी। इसके साथ ही फ़र्ज़ी खादिमो की कारगुजारी पर कार्रवाई के निर्देश दरगाह प्रबंधक को दिए। कार्यवाहक दरगाह प्रबंधक मौ. शफीक ने बताया कि फर्जी खादिमो को रोकने के लिए प्रबंधन तंत्र योजना बना रहा है, जल्द ही नई टेक्नोलॉजी वाले कैमरे लगाए जाएंगे जिससे फ़र्ज़ी खादिमो पर रोक लगाई जा सकेगी, साथ ही सन्दिग्ध गतिविधियों पर भी आसानी से नजर रखी जाएगी।
——————————————————-
सीईओ की आमद पर भी नही डिगे फ़र्ज़ी खादिम….
आज सुबह से ही वक्फबोर्ड सीईओ के आने का कार्यक्रम तय था, दरगाह प्रशासन ने सीईओ के दौरे के लिए तैयारियां भी की हुई थी, लेकिन फ़र्ज़ी खादिम दरगाह में ही डटे रहे, हालांकि फ़र्ज़ी खादिम दरगाह शरीफ में ना जाकर परिसर में ही रहे लेकिन इससे इस बात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि फ़र्ज़ी खादिमो के हौसले किस कदर बुलंद है।