
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सोमवार को विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह पर पूरे उत्तराखंड की नजरें टिकी रही। किसी ने संस्कृत, तो किसी ने हिंदी में शपथ लेकर संवैधानिक कर्तव्य निभाने का प्रण लिया। इसी बीच हरिद्वार की मंगलौर सीट से विधायक सरवत करीम अंसारी का शपथ ग्रहण चर्चा का विषय बन गया। मंगलौर विधायक सरवत करीम अंसारी सही ढंग से शपथ नहीं ले पाए। इस दौरान प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने उन्हें फिर दोबारा से सही ढंग से शपथ लेने के लिए कहा लेकिन वह दोबारा भी शपथ नहीं ले पाए। इसके बाद स्पीकर ने स्वयं ही एक एक शब्द बोल कर उन्हें किसी तरह शपथ दिलवाई।
मंगलौर विधायक सरवत करीम अंसारी के सही ढंग से शपथ न लिए जाने का मामला पूरे उत्तराखंड में चर्चा का विषय बना रहा। वही विधायक सरवत करीम अंसारी का कहना है कि शब्द कट कट कर लिखे हुए थे जिसके कारण उन्हें वह दिखाई नहीं दे रहे थे। जिन्हें वह पढ़ नहीं पा रहे थे जिस कारण यह व्यवधान हुआ।