हरिद्वार

घर-घर जाकर अपडेट हो वोटर लिस्ट, बोर्ड परीक्षा का रखा जाए ख़्याल: आफाक

हरिद्वार जिले में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां शुरू..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जिला पंचायत चुनाव की घन्टी बजने पर प्रशासन के साथ साथ जनप्रतिनिधियों ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने चुनाव से पहले कई खामियां दूर करने के लिए जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय को पांच मांगो वाला सुझाव पत्र सौंपा है। ज्ञापन में राव आफाक अली ने कहा कि जनवरी 2022 के जो नये वोटर बने है या जिन वोटरो की मृत्यु हुई है, उनका सत्यापन या इन्द्राज घर-घर जाकर किया जाए। साथ ही वोटर लिस्ट को गम्भीरता से संशोधित किया जाए और लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
28 मार्च से 20 अप्रैल तक कक्षा 10 व 12 की बोर्ड की परिक्षा है, इस बीच कोई भी चुनावी गतिविधियां ना की जाए, चूंकि इसका कुप्रभाव बच्चो के परिणाम व भविष्य पर पडेगा। इस बीच किसी भी प्रकार की चुनावी गतिविधिया लिस्टो का सत्यापन या आरक्षण करना न्याय व जनहित में नहीं होगा। पंचायत चुनाव दो चरणो मे आसान तरीकों पर कराए जाए। पहला चरण, ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य व दूसरा चरण जिला पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का कराया जाना आसान व न्यायहित मे माना जायेगा क्योकि ग्रामीण जनता अधिकतर अशिक्षित होती है चार चार बैलेट पेपर लेकर सही चुनाव नही कर पाती बल्कि कई बैलेट पेपरो पर अंगूठे स्याही आदि लगाकर खराब कर देते है जो गणना मे रिजेक्ट कर दिये जाते है, इसलिए दो चरणों मे पंचायत चुनाव कराए जाए। आरक्षण मे भी एस.सी./ एस.टी व ओ.बी.सी. बहुल्य क्षेत्र में ही आरक्षण सही तरीको से किया जाना न्याय व जनहित में होगा। हमारी जिला पंचायत सदस्य सीट का नाम ही समाप्त कर दिया गया है बल्कि हमारे गाव सलेमपुर को ही दो भागो मे बाटकर एक का नाम बहादराबाद व एक नाम बोंगला कर दिया गया है। हमारी दोनो सीटो का आरक्षण भी पहले से ही चर्चाओ मे है जिसमे मुस्लिम बहुल्य क्षेत्र को एस.सी व एस.टी . क्षेत्र को सामान्य क्षेत्र बताया जा रहा है जबकि अभी तक आरक्षण की सूची नहीं लगी इससे साफ जाहिर होता है कि परिसीमन की तरह ही आरक्षण मे भी राजनीतिक दखल तय हो गया है। राव आफाक का कहना है कि पोलिंग बूथों को भी आसान व वोटरो के नजदीकी बूथों पर पहले की तरह ही रखा जाये ना कि मुस्लिम बहुल्य क्षेत्र को एस.सी. बूथों पर और एस. सी. बूथों को मुस्लिम बूथो पर इसे दुरुस्त कराया जाना भी न्याय व जनहित में होगा। जिससे मत प्रतिशत भी बढ़ेगा। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने इन सभी बिंदुओं पर सकारात्मक कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!