पंच👊नामा-ब्यूरो
रुड़की: भगवानपुर के औधोगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में विधायक पुत्र की दबंगई का मामला सामने आया है। फैक्ट्री यूनिट हैड ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि विधायक पुत्र ने पहले फैक्ट्री प्रबंधन से अभद्रता की इसके बाद पिस्टल तान दी, फिलहाल पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
जानकारी के मुताबिक भगवानपुर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित मोटरसाइकिल के पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में धरना प्रदर्शन के दौरान भगवानपुर विद्यायक ममता राकेश के सपुत्र अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। फैक्ट्री प्रबंधन का आरोप है कि गेट नहीं खोलने पर विधायक पुत्र ने अभद्रता कर पिस्टल तान दी। दरअसल फैक्ट्री में वेतन वृद्धि व अन्य मांगों को लेकर दो दिन से श्रमिक धरना प्रदर्शन कर रहे थे, श्रमिकों के समर्थन में बुधवार को भगवानपुर विधायक ममता राकेश के पुत्र अभिषेक राकेश अपने कई समर्थकों के साथ फैक्ट्री पहुंचे। फैक्ट्री प्रबंधन का कहना है कि वह गेट खुलवाने को कहने लगे। इस बीच उनके समर्थक दीवार फांदकर अंदर घुसे और गेट खोल दिया। आरोप है कि विधायक पुत्र ने फैक्ट्री यूनिट हेड के साथ अभद्रता की और पिस्टल तान दी। फैक्ट्री यूनिट हेड एस पिल्लई ने भगवानपुर थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वही थाना प्रभारी पीडी भट्ट का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है, मामले की गम्भीरता से जांच कराई जाएगी।