करोड़ों की आमदनी वाली साबिर पाक दरगाह में एक चबूतरे को मरम्मत की दरकार..
जिम्मेदार अपने तिजोरिया भरने में मस्त..
पंच👊नामा-पिरान कलियर: दरगाह की व्यवस्थाओं को चाकचौबंद रखने के लिए दरगाह दफ्तर का ईजाद किया गया था, दफ्तर में भारी-भरकम अमला तैनात है, जो वक्फ दरगाह की व्यवस्थाओं का जिम्मा रखता है लेकिन बिडम्बना ये है कि इन दिनों दरगाह दफ्तर अपनी तिजोरियां भरने का मात्र एक जरिया बनकर रह गया है। ऐसे लगता है कि दरगाह की व्यवस्थाओं का दफ्तर का दूर-दूर तक कोई लेना देना नही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले लंबे समय से दरगाह परिसर में खड़े गूलर के पेड़ का चबूतरा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त पड़ा है। चबूतरे का पत्थर और प्लास्तर भी टूट चुका है, लेकिन दरगाह दफ्तर का इस ओर कोई ध्यान नही है। इस गूलर के पेड़ पर आने वाले जायरीन अपनी अर्जी बांधते है, टूटे चबूतरे को देखकर आस्थावान लोग दुखी है और लापरवाह अधिकारियों को कोस रहे है।