अभिलेख अधूरे होने पर चढ़ा पुलिस कप्तान का पारा..
पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने पुलिस कार्यालय की समस्त शाखाओं का किया निरीक्षण..
पंच👊नामा-ब्यूरो
चमोली: पुलिस कार्यालय गोपेश्वर के दौरान कई रेकार्ड अधूरे मिलने एवं कार्यों के लंबित होने पर पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे का पारा चढ़ गया। उन्होंने सभी रेकार्ड को पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय अवधि पर कार्य पूरा नहीं किया गया तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शनिवार को पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे ने सबसे पहले पुलिस कार्यालय गोपेश्वर में आशुलिपिक, प्रधान लिपिक, आंकिक, वाचक, डीसीआरबी, , सम्मन सेल, सूचना प्रकोष्ठ, वर्चुअल थाना, साइबर सैल आदि शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्हें कई खामियां मिली। उन्होंने कहा कि पुलिस परिवार के मृत आश्रितों के परिजनों की पेंशन, नौकरी व अन्य समस्याओं का जल्द से जल्द निस्ताारण किया जाए। यदि कोई लंबित रखता है तो उस पर कार्रवाई होगी। चिकित्सा प्रतिपूर्ति से सम्बन्धित पत्रावलियों का अवलोकन करते हुए देयकों को समय से भुगतान भी किया जाए। समन सेल को निर्देश दिया कि समय से वांरट तामिल कराए जाए। डीसीआरबी शाखा के निरीक्षण के दौरान महोदया द्वारा शाखा के अभिलेखों का अवलोकन करते हुए गुमशुदाओं व अज्ञात शवों के विवरण को अनिवार्य रूप से ऑनलाइन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। वर्चुअल थाने का निरीक्षण करते हुए महोदया द्वार व्हाट्सएप नम्बर 9458322120 का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया। पुलिस कार्यालय में नियुक्त कां0(एम) दिग्विजय सिंह बिष्ट व कां0(एम) संदीप डोबरियाल को नगद पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक यातायात नताशा सिंह, कुलदीप रावत आदि मौजूद रहे।