प्रत्येक सूचना को गंभीरता से लें कंट्रोल रूम..
पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे ने किया पुलिस कंट्रोल रूम अभिसूचना इकाई कार्यालय का निरीक्षण..

पंच👊नामा-ब्यूरो
चमोली: पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे ने सोमवार को जिला पुलिस कंट्रोल रूम, डायल 112 स्थानीय अभिसूचना इकाई कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पुलिस कंट्रोल रूम मैं आने वाली प्रत्येक सूचना को गंभीरता से लेते हुए संबंधित थाना पुलिस व हाईवे पेट्रोल को उपलब्ध कराया जाए और उस पर समय बाद रेस्पॉन्स होना चाहिए। साथ ही डायल 112 का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे ने स्थानीय अभिसूचना इकाई से संबंधित अभिलेखों का निरीक्षण किया और उन्होंने निर्देश दिए कि ऑनलाइन संचालित होने वाली सेवाओं के अलावा पासपोर्ट इंक्वायरी आदि को समय से किया जाए साथ ही गोपनीय अभिलेखों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जाए ताकि उन पर समय से कार्रवाई हो सके सोशल मीडिया पर आने वाली भ्रामक सूचनाएं आदि पर विशेष निगरानी बढ़ती जाए ताकि इन सूचनाओं से समाज में उत्पन्न होने वाली समस्याओं को होने से रोका जा सके इस मौके पर अभिसूचना इकाई के निरीक्षक सूर्य प्रकाश शाह प्रतिसार निरीक्षक जितेंद्र भंडारी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।