दोस्त की मौत के गम में युवक ने मौत को गले लगाया..
कुछ दिन पहले दोस्त ने की थी खुदकुशी, गम बर्दाश्त नहीं कराया युवक...

पंच👊नामा-ब्यूरो
दोस्ती में जान देने और लेने की रवायतें अक्सर सामने आती रही हैं। दोस्त की मौत के गम में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला ही खत्म कर ली। यह मामला तीर्थनगरी ऋषिकेश में सामने आया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। यह चर्चा का विषय बना हुआ है।
शुक्रवार शाम को वाल्मीकि नगर के पार्षद रविंद्र बिरला ने पुलिस को सूचना दी कि गोविंदनगर स्थित झुग्गी झोपड़ी में एक युवक के पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली है। जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसकी पहचान मामचंद (37) पुत्र पन्नालाल, निवासी गोविंद नगर झुग्गी झोपड़ी, ऋषिकेश, जिला देहरादून के रूप में कराई। परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके दोस्त ने भी आत्महत्या कर ली थी। दोस्त की मौत के बाद से मामचंद काफी परेशान चल रहा था। वह हर समय खुद को खत्म करने की बात करता रहा था। माना जा रहा है कि दोस्त की मौत के गम में ही उसने खुदकुशी की है।