पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: एक युवक ने विवाहिता को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, बेटी पैदा होने पर युवक ने विवाहिता से उसके पहले पति से तलाक लेने के लिए कोर्ट में अर्जी भी डलवा दी। लेकिन इसके बाद वह फरार हो गया। अब पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस के मुताबिक, एक महिला ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी शादी 23 सितंबर 2018 को मुजफ्फरनगर हुई थी। शादी के बाद से ही उसका पति उसे तंग करने लगा। छह माह बाद महिला अपने मायके आ गई। मगर उसके मायके वालों ने भी उसे घर से निकाल दिय। इसके बाद वह माधवपुरम में कमरा किराये पर लेकर रहने लगी। वहीं महिला का कहना है कि अप्रैल 2019 में रोहित निवासी माधवपुरम थाना सिडकुल जिला से उसकी मुलाकात हुई। इस बीच आरोपी ने महिला को शादी का झांसा दिया। महिला का कहना है कि आरोपी की बातों पर विश्वास कर लिया। इसके बाद आरोपी ने उसे बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस बीच दोनों को एक बेटी भी हुई। बेटी होने के बाद आरोपी ने महिला के पूर्व पति से तलाक दिलावाने के लिए कोर्ट में अर्जी भी लगाई। पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद आरोपी रोहित फरार हो गया। महिला ने जब आरोपी के माता-पिता से इस बारे में बात की तो उन्होंने भी मारपीट कर भगा दिया। जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने जब कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़िता ने कोर्ट में शिकायती पत्र दिया। इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।