सिंचाई के नाले में डाला जा रहा सीवर व कैमिकल युक्त पानी..
बहादराबाद में रघुनाथ रेजिडेंसी व फॉर्चून होटल का कारनामा, ग्रामीण नाराज..
पंच👊नामा
हरिद्वार: खेती को सींचने के लिए सिचाई विभाग द्वारा बनाए गए नाले में दूषित केमिकल युक्त पानी डालने का मामला प्रकाश में आया है, ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सम्बंधित अधिकारियों से की लेकिन कोई समाधान नही हो पाया, जिसको लेकर ग्रमीणों में रोष बना हुआ है।
मामला बहादराबाद का है जहां सिंचाई विभाग द्वारा किसानों की खेती को सींचने के लिए पानी के नाले का निर्माण कराया गया था जिसमे कुछ बड़े उघोग अपना कैमिकल युक्त दूषित पानी को डाल रहे है, जिससे दुर्गध तो फैल ही रही है साथ ही खेती पर भी दुष्प्रभाव पड़ रहे है।
सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले ग्रामीणों ने जब ये माजरा दिकहा तो इसका खुलासा हुआ। पॉश कॉलोनी से होकर गुजर रहे इस नाले में रधुनाथ रेजीडेंसी और फार्च्यून होटल द्वारा गटर व कैमिकल युक्त पानी को सिंचाई विभाग के नाले में बहा रहे है। ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत सम्बंधित अधिकारी से की तो उचित जवाब नही मिल पाया जिसके बाद सिचाई विभाग अधिकारी ओमजी गुप्ता को अवगत कराया गया जिन्होंने बताया इस मामले की सूचना उप राजस्व अधिकारी को दे दी गई है, जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। सवाल ये उठता है कि बड़े उधोग नियमों को ताख पर रखकर कैमिकल युक्त पानी को सिचाई विभाग के नाले में बहा रहे है और अधिकारी तमाशबीन बनकर तमाशा देख रहे है ऐसे संस्थानों पर विभाग क्या कार्रवाई करता है ये अभी कुछ नही कहा जा सकता।