पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: रानीपुर पुलिस के सिपाही पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस और एसओजी ने मिलकर गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था।
रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पॉश कालोनी शिवालिक नगर से साल 2020 में रात में गश्त कर रही पुलिस की मुठभेड़ बदमाशों से उस समय हुई थी, जब चोरों का यह गैंग इलाके में खड़ी एक होंडा सिटी कार चोरी कर फरार हो रहा था। इस दौरान सलेमपुर पुलिस पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों से बदमाशों की सीधी मुठभेड़ हो गई थी। जिसमें अफजाल नाम के बदमाश ने पहले एक सिपाही के सिर पर वार कर उसके लहूलुहान कर दिया था और उसके बाद फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे। कोतवाली रानीपुर ने कातिलाना हमला करने वाले मेरठ के रहने वाले अफजाल पर 5 हजार का इनाम घोषित कर दिया था। तभी से एसओजी की टीम इसकी लोकेशन तलाशने में लगी हुई थी। गुरुवार की रात अफजाल की लोकेशन शिवालिक नगर पीठ बाजार के पास मिली। जिसके जिसके बाद एसओजी और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मोबाइल सर्विलांस के जरिए इस शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अफजाल पर कोतवाली रानीपुर में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें वाहन चोरी, आर्म्स एक्ट, सरकारी कर्मचारी पर कातिलाना हमला सहित केस दर्ज हैं। एसपी क्राइम मनोज कत्याल ने बताया कि अफजाल की गिरफ्तार के लिए पुलिस और एसओजी की टीमें लंबे समय से प्रयास कर रहीं थी। आरोपी की गिरफ्तारी में रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा, एसओजी इंस्पेक्टर नरेंद्र बिष्ट व एसओजी प्रभारी रणजीत तोमर व उनकी टीम की भी अहम भूमिका रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम……..
1. निरीक्षक कुंदन सिंह राणा कोतवाली रानीपुर
2. निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट सीआईयू
3. एसओजी प्रभारी रंजीत तोमर
4. एसएसआई अनुरोध
5. का. 108 अर्जुन
6. का.62 राकेश
7.का. सचिन अहलावत
8. कॉन्स्टेबल अजय राज
9. एसओजी हेड कास्टेबल सुंदर
10.पदम
11. का. वसीम
12.का. अजय