अस्थि बहाने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, साथी घायल..
बाइक फिसलने पर हादसा, वेतन न मिलने पर कर्मचारी ने खाया जहर..
जगदीशशर्मा “देशप्रेमी
पंच👊नामा✍️रुड़की
—————————————————–
बाइक फिसलने पर हादसा, वेतन न मिलने पर कर्मचारी ने खाया जहर..
रूड़की: अस्थि विसजर्न करने जा रहे चाचा भतीजे की बाइक रास्ते में फिसल गयी, जिससे भतीजे की मौके पर ही ददर्नाक मौत हो गयी, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल भेज दिया। मामला कोतवाली सिविल लाइन के ग्राम नगला इमरती का है। घटना की बाबत पुलिस ने बताया कि सहारनपुर के गांव गोपालीपुर निवासी जनेश्वर किसी रिश्तेदार की अस्थियां लेकर अपने भतीजे पंकज के साथ हरिद्वार जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक ग्राम नगला इमरती के पास पहुँची, तो बाइक सडक से फिसलकर पलट गयी। इस कारण पंकज व जनेश्वर गम्भीर घायल हो गये। पुलिस जब उन्हें उपचार के लिए राजकीय अस्पताल ले गयी थी, तो चिकित्सकों ने भतीजे पंकज को मृत घोषित कर दिया।
————————————————————
वेतन न मिलने पर कर्मचारी ने खाया जहर….
रुड़की: कई महीनों से वेतन न मिलने के कारण कमर्चारी तनाव में आ गया और उसने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। कमर्चारी के परिजनों ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी है। मामला कोतवाली गंगनहर के देहरादून रोड स्थित एक कम्पनी का है। घटना की बाबत पुलिस ने बताया कि विक्की पुत्र प्रदीप निवासी ग्राम बेलकी मसाई थाना भगवानपुर, यहां देहरादून रोड स्थित एक कम्पनी में काम करता था। कई महीने से वेतन ना मिलने के कारण विक्की तनाव में आ गया था तथा उसने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था, लेकिन परिजन समय से विक्की को अस्पताल लेकर पहुँच गए, जिसके चलते विक्की की जान बच पाई। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।