उत्तराखंडराजनीति

कांग्रेस की भैंस पानी में: सीएम धामी के लिए हरीश धामी सीट छोड़ने को भी तैयार..

धारचूला से कांग्रेस विधायक को रह-रहकर आ रहा अपमान पर रोना,, आज कल में कह सकते हैं कांग्रेस को अलविदा, भाजपा की बल्ले-बल्ले..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद आंतरिक कलह से जूझ रही कांग्रेस की हालत आने वाले दिनों में और खराब होने वाली है। इसके आसार हर दिन नजर आ रहे हैं। दो दिन से पार्टी को चुन-चुनकर निशाने पर ले रहे धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने अब सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए भी सीट छोड़ने तक की बात कह डाली है। धामी ने कहा कि जनता चाहेगी तो वह सीएम धामी के लिए सीट छोड़ने के लिए भी तैयार हैं। ऐसा होता है तो भाजपा को बड़ा फायदा होना तय है।
दरअसल, कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद कांग्रेस में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूर्व सीएम हरीश रावत और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की जुबानी जंग एक तरफ, पिछले दो दिन से धारचूला विधायक हरीश धामी ने मोर्चा खोला हुआ है। हरीश धामी ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस के लिए बहुत कुछ किया पर कांग्रेस ने हमेशा उनका अपमान ही किया।। हरीश ने दो टूक कहा कि अगर क्षेत्र की जनता कहेगी तो वह सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ सकते हैं। हरीश का कहना है कि उनके पास अगल दल बनाकर जनता की सेवा करने का भी विकल्प खुला है।
—————

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!