जगदीश शर्मा “देशप्रेमी
पंच👊नामा✍️रुड़की
—————————–
आंबेडकर जयंती पर प्रतिमा खंडित, जमकर हंगामा…..
रूड़की: बीती रात अज्ञात शरारती तत्वों ने डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया, जिसे लेकर गांव में जमकर बवाल हुआ। मामले की सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी व क्षेत्रीय विधायक मौके पर पहुँचे और हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझाबुझाकर बमुश्किल शान्त किया। घटना थाना भगवानपुर क्षेत्र के गांव बहबलपुर की है। थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि बीती रात अज्ञात शरारती तत्व ने वहां लगी डाॅ. भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा खंडित कर दी थी। जिससे गाँव के दलित समाज के लोगों में आक्रोश पैदा हो गया था। मामले की सूचना पाकर सीओ पंकज गैरोला व कांग्रेस विधायक ममता राकेश मौके पर पहुँची थी। पुलिस ने इस मामले में 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
————————————————–
मस्जिद में अगरबत्ती जलाने पर भिड़े दो पक्ष…..
रूड़की: एक मस्जिद में अगरबत्ती जलाने को लेकर 2 युवकों में जमकर मारपीट हुयी और इसके बाद दोनों युवक दोबारा गांव के बाहर भी आपस में भिड गये। दोनों युवकों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है। मामला कोतवाली रूडकी के ग्राम बेलडा का है। घटना की बाबत पुलिस ने बताया कि आज एक युवक नमाज के बाद मस्जिद में अगरबत्ती जला रहा था, तभी वहां खडे दूसरे युवक ने अगरबत्ती जलाने वाले युवक पर तंज कस दिया था। इस बात को लेकर दोनों युवको में मारपीट हो गयी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————————————————————– अवैध स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार….रूड़की: नशे के काले कारोबार पर अंकुश लगाने के जनपदीय पुलिस लगातार कायर्वाही कर रही है और नशा तस्करों को सलाखों के पीछे धकेल रही है। इसी के चलते आज कोतवाली सिविल लाइन की सोत-बी चौकी इंचार्ज संजय नेगी ने एक नशे के कारोबारी फरमान पुत्र गुलजार निवासी सत्ती मौहल्ला रूडकी को शमशान घाट रोड से गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी फरमान के कब्जे से पुलिस ने 7.24 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। पुलिस ने आरोपी का एनडीपीएस-एक्ट के तहत चालान कर दिया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में सिपाही रामवीर व विपिन चन्द आदि शामिल रहे।