भगवानपुर बवाल में एसएसपी से मिला आजाद समाज पार्टी का प्रतिनिधिमंडल..
एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप, जताया विरोध..
पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: भगवानपुर क्षेत्र में बवाल के बाद पुलिस पर एक पक्षी कार्रवाई का आरोप लगाते हुए आजाद समाज पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। पार्टी नेताओं ने निष्पक्ष जांच कर माहौल खराब करने वालों पर कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने सकारात्मक आश्वासन दिया है।
आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करते हुए पार्टी नेताओं ने कहा कि पुलिस ने भगवानपुर प्रकरण में पीड़ितों पर ही कार्रवाई की है। जबकि उकसाने और दंगा करने वालों को पीड़ित दिखा कर छोड़ दिया गया है। कहा कि इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच कर उन लोगों को चिन्हित किया जाए, जिन्होंने दंगा भड़का कर माहौल खराब करने का प्रयास किया है। ऐसे लोग समाज और देश के दुश्मन हैं उन पर कार्रवाई की जानी चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट अहताशम, जिला अध्यक्ष शेखर कुमार, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी काजी मोनीश, जिला महासचिव मोसीन मालिक, महानगर उपाध्यक्ष हरिद्वार राशिद अली, वरिष्ठ कार्यकर्ता बाबू गुज्जर, अब्दुल वसीम व दीपक आदि शामिल रहे। वहीं, इस घटना को लेकर हिंदू जागरण का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को एसएसपी से मिलेगा।