पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: कनखल में पार्षदों के कारनामे हर रोज नई चर्चाएं बटोर रहे हैं। शराब के धंधे में पार्टनरशिप और आईपीएल की सट्टेबाजी के बाद अब एक और पार्षद का नया कारनामा सामने आया है। गंगनहर से निकलने वाली छोटी नहर से रेत निकाल कर अपने परिवार का पेट पालने वालों को भी पार्षद व उनके गुर्गे नहीं बख्श रहे हैं। इनसे भी वसूली का धंधा शुरू कर दिया गया है। हाल यह है कि गंगा से रेत निकालने वालों को पुलिस से ज्यादा डर अब पार्षद व इनके गुर्गों से लगने लगा है। क्षेत्र में अवैध पार्किंग के पीछे पहले ही सत्ताधारियों की गोलबंदी सामने आती रही है। लेकिन पिछले कुछ समय से कनखल क्षेत्र में राजनीति का स्तर इतना गिर गया है कि यहां हर अवैध धंधे में किसी ना किसी पार्षद या नेता की संलिप्तता सामने आ रही है। ताजा मामला अपना परिवार पालने की खातिर जान हथेली पर रखकर छोटी नहर से रेत निकालने वाले घोड़ा बुग्गी व रेहड़ा चालकों से जुड़ा है। क्षेत्र में इनसे भी अब उगाही का धंधा शुरू कर दिया गया है। पानी में खड़े होकर घंटों मेहनत करने के बाद यह लोग मुश्किल से एक हजार रुपये कमाते होंगे। उनसे भी 400-500 रुपए छीनने का खेल शुरू हो गया है। इनके अलावा पिछले दिनों अवैध शराब के धंधे से लेकर कब्जा कराने के नाम पर पार्षदों की कारगुजारियां अधिकारियों तक पहुंच चुकी हैं। निचले स्तर के लोग इनकी शिकायत करने से बचते हैं, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं हो पाती है। वही इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान का कहना है कि इस बारे में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। अगर ऐसा है तो यह वाकई बहुत गंभीर मामला है। इस मामले की जांच कराते हुए कार्रवाई की जाएगी।