
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: फेसबुक पर पुणे की एक युवती से दोस्ती करना एक युवक को महंगा पड़ गया। युवती पहले तो युवक से पैसे ऐंठती रही। किनारा करने पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। अब उसे ब्लैकमेल करते हुए दो लाख रुपये की डिमांड कर रही है। रकम न देने पर युवक और उसके स्वजनों को जान से मरवाने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने सिडकुल थाने में युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस मुताबिक, शिवालिक गंगा विहार फेज-3 रोशनाबाद निवासी विप्लव त्यागी की मुलाकात फेसबुक पर साल वर्ष 2016 में वंदना शर्मा निवासी पुणे से हुई थी। वंदना ने विप्लव को बताया था कि उसके माता पिता गरीब है। उसने वन्दना शर्मा की आर्थिक मदद की और कई बार आनलाईन सामान भी मंगा कर भी दिया। इसके साथ ही वंदना के पिता के बैंक खाते मे भी पैसे ट्रांसफर भी किये। आरोप है कि वंदना शर्मा ने उसका नाजायज लाभ उठाना शुरू कर दिया। किनारा करने पर वंदना ने उसके खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया। जो न्यायालय में विचाराधीन है। आरोप है कि वंदना शर्मा अब मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रही है। वहीं दो लाख रुपये की मांग भी कर रही है। उसे व उसके परिवार वालों की हत्या करवाने की धमकी दे रही है। इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।