जिले में फिर कोरोना की दस्तक, असिस्टेंट प्रोफेसर पाए गए संक्रमित..
नामचीन संस्थान में कोरोना मरीज मिलने से हडकम्प...
पंच👊नामा
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी-रूड़की: हरिद्वार जिले में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है। इस बार शिक्षानगरी रुड़की से इसकी शुरुआत हुई है। विश्व भर में प्रतिष्ठित एक इंजीनियरिंग संस्थान में कोरोना मरीज मिलने से हडकम्प मच गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संस्थान के हॉस्पिटल से ही मरीज को दवा देकर उसे क्वारेंटिन कर दिया है। इसके अलावा प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान में कोरोना वाॅयरस के प्रति जागरूक्ता बढ गयी है। नाम ना लिखने की शर्त पर संस्थान के एक अस्पताल डॉक्टर ने बताया दो दिन पहले संस्थान के एक प्रोफेसर कोरोना जांच में पाॅजीटिव पाए गए। जिन्हें ट्रीटमेंट के बाद होम क्वारेंटिन कर दिया गया। फिलहाल अस्पताल प्रबंधन मरीज के संपर्क में आए लोगो से सम्पर्क साध रहे है। इसके अलावा बाहर से आने वाले लोगो की सख्ती से जांच की जा रही है। वही सीएमओ डॉ कुमार खगेंद्र सिंह का कहना है कि स्वास्थ विभाग के पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है। यदि कोई व्यक्ति संक्रमित पाया गया है तो नियमानुसार उसे खुद को आइसोलेट कर लेना चाहिए। फिर भी इस मामले की जानकारी ली जाएगी।