पंच👊नामा
पिरान कलियर: धर्मस्थल पर बढ़ते नशे के कारोबार के खिलाफ क्षेत्र के एक सभासद पति ने उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। वही पुलिस महानिदेशक ने भी शिकायती पत्र पर तत्काल संज्ञान लेने और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
कलियर नगरपंचायत की भाजपा सभासद के पति अकरम साबरी ने शनिवार को उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से मुलाकात की और एक शिकायती पत्र देकर बताया कि तीर्थ स्थल पिरान कलियर में दिन-प्रतिदिन नशे का कारोबार खूब फलफूल रहा है। नशे की जद में आकर युवा पीढ़ी अपना भविष्य बर्बाद कर रही है, जिसपर तत्काल कार्रवाई करते हुए नशा कारोबारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। डीजीपी अशोक कुमार ने शिकायती पत्र पर तुरंत संज्ञान लेने और उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए है। बता दे कि पिरान कलियर विश्व मे प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है जहा देश विदेश से श्रद्धालु बड़ी आस्था के साथ आते है। पिछले कुछ समय से इस तीर्थ स्थल पर नशे का कारोबार बहुत तेज़ी से बढ़ा है। स्मैक, गांजा व नशे के इंजेक्शन और प्रतिबंधित दवाइयों का खूब चलन हुआ है। नशे की गिरफ्त में क्षेत्र के युवा पीढ़ी बुरी तरह से फस रहे है और अपना भविष्य बर्बाद कर रहे है। पुलिस महानिदेशक से नशे के खिलाफ की गई शिकायत स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करती है।