पंच👊नामा
पिरान कलियर: गृहक्लेश के चलते पति-पत्नी ने गंगनहर में छलांग लगा दी, सूचना पर कलियर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और उनकी तलाश शुरू की। बताया जा रहा है कि पुलिस को तीन साल का बच्चा मिला है जिसे छोड़कर पति-पत्नी नहर में कूदे है, बच्चे को पुलिस अपने साथ ले आई, उधर पानी के तेज बहाव में दम्पत्ति का कुछ पता नही चल पाया।
जनाकारी के अनुसार ब्रस्पतिवार को देर शाम कलियर थाना क्षेत्र के मानुबास निवासी एक दम्पत्ति ने कलियर स्थित गंगनहर में छलांग लगा दी। सूचना पर कलियर थाना पुलिस मौके पर पहुँची जहा एक तीन वर्षीय बच्चा मौके से मिला। पुलिस को बच्चे ने बताया कि उसके माता पिता नहर में कूदे है, पुलिस बच्चे को अपने साथ थाने ले आई, उधर दम्पति की तलाश की जा रही है। पुलिस को एक मोटरसाइकिल और हैलमेट भी मिला है, फिलहाल पुलिस बच्चें से जानकारी ले रही है।