
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत चलाए जा रहे अभियान के तहत ज्वालापुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लालपुल अंडरपास के नीचे से एक व्यक्ति को 60 पुडिया (210 ग्राम)अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया। वही ज्वालापुर क्षेत्र में साइकिल चोरी की ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम देने वाले चवन्नी समेत दो आरोपियों को पुलिस ने चाकू के साथ भर लिया। तीनों के खिलाफ अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गांजे के साथ रिंकू शर्मा पुत्र स्वर्गीय पप्पू शर्मा निवासी चक्की वाली गली लाल मंदिर कोतवाली ज्वालापुर को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस टीम में उप निरीक्षक जयवीर सिंह रावत, कांस्टेबल गणेश तोमर और हसलवीर शामिल रहे। वहीं एक पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों को चाकू के साथ घूमते हुए पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम सैदुल पुत्र जमील अहमद निवासी पांवधोई व रिजवान पुत्र ईकराम निवासी कोटरावान कोतवाली ज्वालापुर बताए। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल ताजवर सिंह, नरेंद्र राणा, अंकित कवि और दीपक चौहान शामिल रहे।