पंच👊नामा
रुड़की: एसटीएफ और गंगनहर पुलिस की संयुक्त टीम ने खालापार मुजफ्फरनगर के एक नशे के धंधेबाज को 1 लाख 20 हजार नशे की टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके विरुद्ध थाना गंगनहर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया और जेल भेज दिया। वही फरार एक अन्य आरोपी की तलाश टीम कर रही है। उत्तराखंड में नशा मुक्त देवभूमि मिशन 2025 के तहत हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर एसटीएफ की टीम ने गंगनहर पुलिस के साथ मिलकर नई आबादी रामपुर दक्षिण खालापार मुजफ्फरनगर निवासी कासिफ पुत्र रिजवान को 1 लाख 20 हजार नशे की गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है, साथ ही एक बलेनो कार भी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में एक अन्य आरोपी धीरज निवासी मुजफ्फरनगर का नाम भी प्रकाश में आया है, किसकी तलाश जारी है। पुलिस ने इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया। गंगनहर पुलिस ने बताया ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस कप्तान के निर्देश पर नशे के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। मिशन 2025 तक प्रदेशभर को नशे से मुक्त करने वाला अभियान लगातार जारी है। पुलिस टीम में एसटीएफ देहरादून से एसआई विकास रावत, एएसआई चरणजीत सिंह, हेडकोंस्टेबल सुधीर केसला, कांस्टेबल वीरेंद्र राणा व गंगनहर कोतवाली से कांस्टेबल अजयवीर सिंह व प्रकाश शामिल रहे।