पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: मुरादाबाद से स्मैक खरीदकर अपने गांव के युवाओं की नसों में जहर घोलने जा रहे भगवानपुर क्षेत्र के एक धंधेबाज को हरिद्वार में पुलिस ने देर रात धर दबोचा। पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए शातिर ने हरिद्वार से मुरादाबाद के बीच का सफर रोड़वेज बस में तय किया।
लेकिन पुलिस की सटीक रणनीति के आगे उसका प्लान फेल हो गया। बस से उतरने के बाद आरोपी जैसे ही बाइक लेकर अपने गांव की तरफ बढ़ा, शहर कोतवाली पुलिस और एएनटीएफ टीम ने मिलकर उसे धर लिया। उसके कब्जे से 52 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।
शहर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान” के तहत नशे के धंधेबाजों पर कार्रवाई के लिए टीमें गठित की गई है। एएनटीएफ में तैनात उप निरीक्षक रणजीत सिंह तोमर व मायापुर चौकी प्रभारी आनंद मेहरा के नेतृत्व में एक टीम देर रात गश्त कर रही थी। तुलसी चौक पर एक संदिग्ध बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस टीम ने उसका पीछा कर उसे रोक लिया। पूछताछ में आरोपी की पहचान शहजाद निवासी सिकरोढ़ा, भगवानपुर के रूप में हुई। उसने बताया कि वह अपने चचेरे भाई इमरान की बाइक लेकर हरिद्वार आया था और बाइक को खड़ी कर मुरादाबाद बस से गया था। वहां से स्मैक खरीदने के बाद शुक्रवार देर रात वह अपने गांव बाइक से लौट रहा था। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह न केवल खुद नशा करता है, बल्कि गांव में स्मैक की बिक्री भी करता है। उससे 52 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है। बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा।
पुलिस टीम एएनटीएफ के सब इंस्पेक्टर रणजीत तोमर, मायापुर चौकी प्रभारी आनन्द मेहरा, कांस्टेबल जसवीर व रमेश चौहान, एएनटीएफ हैड कांस्टेबल राजवर्धन और कांस्टेबल सत्येंद्र शामिल रहे।