सड़क पार कर रहे श्रद्धालु परिवार के बच्चे को महिला सैन्य अधिकारी के वाहन ने मारी टक्कर, मौत..
चंडी देवी मंदिर में दर्शन के लिए आया था श्रद्धालु परिवार, आंखों के सामने हुआ दर्दनाक हादसा..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: चंडी देवी मंदिर दर्शन के लिए बिजनौर के एक परिवार का छह साल का मासूम सड़क हादसे का शिकार हो गया। सड़क पार करते समय उसे बीईजी रुड़की की एक महिला सैन्य अधिकारी के वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही बालक की मौत हो गई।

आंखों के सामने हुए दर्दनाक हादसे के बाद पूरा परिवार बिलख उठा। सूचना पर श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। पुलिस ने बालक के शव को जिला अस्पताल भिजवाते हुए महिला अधिकारी के वाहने को कब्जे में ले लिया।

सीओ सिटी जूही मनराल ने बताया कि मनोज कुमार निवासी ग्राम मोहनपुरा थाना मण्डवाली, जिला बिजनौर अपने परिवार के साथ ट्रैक्टर ट्राली में चंडी देवी मंंदिर आया था। उसका छह साल का बेटा आयुष रोड क्रास करते समय एक कार की चपेट में आ गया।

जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा मौके पर पहुंचे और परिवार वालों को शांत कराते हुए शव को जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस के जानकारी लेने पर सामने आया कि वाहन को बीईजी रूड़की की मेजर विनी विनय चला रही थी। पुलिस ने परिवारजनों को सांत्वना देते हुए समझा बुझाकर पोस्टमार्टम कराया गया। बताया कि जिस वाहन से हादसा हुआ है, उस कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।