अपराधउत्तराखंड

25 लाख के जेवर और नगदी सहित शातिर चिरान गैंग का मुखिया गिरफ्तार..

एक ही दिन में चोरी की चार घटनाओं को अंजाम देकर उड़ाई पुलिस की नींद, गिरोह का नाम क्यों पड़ा चिरान गैंग, जानें दिलचस्प कहानी..

पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड डेस्क: एक दिन में चोरी की चार घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ाने वाले शातिर चिरानी गैंग के मुखिया को टिहरी पुलिस ने 15 लाख के जेवर और नकदी सहित धर दबोचा। छानबीन में सामने आया है कि गिरोह कई राज्यों में घूम-घूमकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। पिछले दिनों गिरोह ने टिहरी जिले में एक ही दिन में चार घटनाएं की। जबकि देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में चोरी की दो घटनाओं को अंजाम दिया था।

फाइल फोटो

गैंग जम्मू कश्मीर का है और चिरान से जुड़ा काम करने के चलते गैंग का नाम चिरान गैंग पड़ा। थाना मुनिकी रेती में टिहरी पुलिस कप्तान नवनीत भुल्लर ने गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस टीम को पांच हजार का इनाम देते हुए पीठ थपथपाई। फरार दो आरोपियों की तलाश में पुलिस और एसओजी की एक टीम जुटी हुई है।
—————————————-
टिहरी से दून तक मचाया हड़कंप….
बीते नौ मार्च को टिहरी के कीर्ति नगर में मलेथा निवासी केशव राणा के घर में दिनदहाड़े लाखों की चोरी हुई। साथ ही क्षेत्र के बागवान निवासी भरत सिंह के घर, देवप्रयाग के मूल्यागांव निवासी विनीता देवी और नरेंद्रनगर क्षेत्र में एक मंदिर का ताला तोड़कर चांदी का छत्र और माता की मूर्ति से सोने की नथ चोरी हुई। वहीं, डोईवाला में भी चोरी की दो घटनाओं को अंजाम दिया। वहीं, डोईवाला क्षेत्र में 15 मार्च को मीना गुंसाई और तेजेंंद्र सिंह के घर में लाखों की चोरी की।

फाइल फोटो

एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि खुलासे के लिए पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम बनाई गई थी। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद अपाचे बाइक चिह्नित की गई। सर्विलांस की मदद भी ली गई। मुखबिर की सूचना पर नरेंद्र नगर से रानीपोखरी को जाने वाले जंगलात मार्ग पर बाइक सवार एक संदिग्ध को पकड़ लिया गया। जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में भाग गया। आरोपी ने अपना नाम बरकत अली पुत्र जुम्मा बट्ट निवासी गांव गेरा थाना बनी जिला कठुवा, जम्मू-कश्मीर बताया। उससे करीब 15 लाख रुपए के जेवर और 45 हजार नकद बरामद किया गया। एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि बरकत अली अपने साथियों के साथ पर्वतीय क्षेत्र में पेड़ों के चिरान का ठेका लेता है। उसी दौरान घटनाओं को अंजाम देते हैं। चिरान का ठेका लेने के चलते गिरोह का नाम चिरान गैंग पड़ा।
—————————————-
पुलिस टीम जनपद टिहरी गढ़वाल……
1- चन्द्रभान सिंह अधिकारी- प्रभारी निरीक्षक कीर्तिनगर
2- देवराज शर्मा- प्रभारी निरीक्षक देवप्रयाग
3- धनराज सिंह बिष्ट- वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना कीर्तिनगर
4- उ0नि0 राजेन्द्र सिंह रावत- थाना नई टिहरी
5- हे0का0 39 नरेश राजवंशी – थाना कीर्तिनगर
6- का0 250 अमित रावत थाना कीर्तिनगर
7- का0 305 प्रवेश पालीवाल थाना कीर्तिनगर
8- हे0का0 राजवर्धन थाना कीर्तिनगर
—————————————-
एस0ओ0जी0 टीम जनपद टिहरी गढ़वाल……
1-उ0नि0 मनीष नेगी- प्रभारी एस0ओ0जी0
2- का0 अरविन्द रावत 3- का0 विकास सैनी
—————————————-
पुलिस टीम थाना डोईवाला जनपद देहरादून……
1- व0उ0नि0 राकेश शाह 2- उ0नि0 उत्तम रमोला 3- उ0नि0 सुमित चैधरी 4- उ0नि0 नवींन डंगवाल 5- हे0का0 शहबान अली 6- का0 सुमित
—————————————-
एस0ओ0जी0 टीम जनपद देहरादून….
1- उ0नि0 दीपक धारीवाल 2- का0 मनोज 3- का0 सोनी 4- का0 नवनीत 5- का0 हंसराज 6- का0 अजय टम्टा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!