पंच👊नामा-हरिद्वार: चुनावी मौसम में वोटरों का गला तर करने के लिए हरियाणा से मंगाई गई शराब की खेप के साथ रानीपुर पुलिस और एसओजी ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिस अभी किसी का नाम नहीं बता रही है, लेकिन एक चर्चित प्रत्याशी के समर्थक का नाम सामने आ रहा है। हैरानी की बात यह है कार पर पुलिस के रंग का चिन्ह बनाया हुआ था। गाड़ी से कई राजनीतिक दलों के झंडे भी मिले हैं।
पुलिस कप्तान डा. योगेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। मुखबिर की सूचना पर रानीपुर पुलिस और एसओजी की एक सयुंक्त टीम ने पथरी रो पुल के पास गढ़ मीरपुर को जाने वाले रास्ते के पास से आ रही एक सेंट्रो कार से 30 पेटी हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। तस्करों ने बताया कि शराब का सौदा 1.5 लाख रुपये में तय हुआ था। शराब सोनीपत से लाना बताया गया। आरोपियों ने अपने नाम सिद्धार्थ दहिया उर्फ अमित पुत्र विजेंद्र और बंसी कुमार उर्फ गोलू पुत्र अजीत सिंह निवासीगण गोहाना थाना सदर सोनीपत हरियाण बताया। रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि उन्हें राजा बिस्कुट चौक पर एक व्यक्ति को यह शराब सौंपनी थी, लेकिन उससे पहले ही तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।
—————-
पुलिस टीम……
रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा, सीआईयू इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह बिष्ट, एसएसआई रानीपुर अनुरोध व्यास, चौकी इंचार्ज सुमननगर इंदर सिंह गढ़िया, चौकी इंचार्ज गैस प्लांट अरविंद रतूड़ी, प्रभारी सीआईयू हरिद्वार रंजीत तोमर, कॉन्स्टेबल प्रीतम, संतराम, अजय, सीआईयू कॉन्स्टेबल हरवीर और विवेक यादव।
—————