अपराधहरिद्वार

“लक्सर कोतवाली के सिपाही ने फोन पर की अभद्रता, एसएसपी ने किया सस्पेंड..

पीड़ित ने तहसील दिवस पर रिकॉर्डिंग सहित की थी शिकायत, वायरल हो रही क्लिप..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: लक्सर कोतवाली में तैनात एक पुलिसकर्मी ने फोन पर मामूली जानकारी मांगने पर एक मीडियाकर्मी से अभद्रता करना कर दी। एसएसपी ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया। कार्रवाई पीड़ित की ओर से तहसील दिवस में रिकॉर्डिंग सहित शिकायत देने पर हुई है। वहीं, ऑडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।लक्सर के कंकरखाता गांव निवासी मीडियाकर्मी जॉनी कुमार के परिचित की बाइक बीते शुक्रवार को पुलिस ने सीज की थी। इसकी पत्रावली सीओ कार्यालय नहीं पहुंची थी। परिचित के कहने पर जॉनी कुमार ने मंगलवार दोपहर कोतवाली में कांस्टेबल अरविंद कुमार को फोन कर पत्रावली के संबंध में जानकारी मांगी।आरोप है कि कांस्टेबल ने जॉनी कुमार के साथ अभद्रता करते हुए कहा कि न्यूज लिखो लक्सर कोतवाली के मुंशी ने अभद्रता की है, इसके बाद फोन बंद कर दिया। मीडियाकर्मी ने मंगलवार को तहसील दिवस में कांस्टेबल की रिकार्डिंग के साथ शिकायत की। जिसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने कांस्टेबल को निलंबित कर दिया। सीओ मंगलौर को प्रकरण की जांच सौंपी गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ऑडियो क्लिप में सिपाही की आवाज़ और अंदाज़ बता रहा है कि बातचीत के दौरान वह किसी दूसरी ही दुनिया में था। एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों की ओर से बार-बार पुलिसकर्मियों को विनम्रता की सीख दी जाती है, मगर लक्सर कोतवाली के सिपाही ने निर्देशों को ही तार-तार कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!