
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कनखल थाना पुलिस ने तड़के सुबह चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे दो शातिर ई-रिक्शा चोरों को रंगे हाथ दबोच लिया। आरोपियों ने जैसे ही रिक्शा चोरी कर भागने की कोशिश की, वैसे ही जमालपुर रेलवे फाटक पर बंद गेट ने उनका रास्ता रोक लिया। मौके की नजाकत भांपते हुए दोनों आरोपी रिक्शा छोड़ भागे, लेकिन पुलिस की सक्रिय चेतक टीम ने कुछ ही दूरी पर उन्हें धर दबोचा।
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक चन्द्र मोहन सिंह ने बताया कि रणवीर कुमार निवासी रमा विहार कॉलोनी जमालपुर कला ने सुबह लगभग 5:20 बजे सूचना दी कि उनका ई-रिक्शा दो युवक चोरी कर ले गए हैं।
वादी व परिजनों ने तुरंत आरोपियों का पीछा किया और रेलवे फाटक पर दोनों को घेर लिया। इस बीच चेतक पुलिस टीम की सतर्कता से दोनों चोरों को पकड़ लिया गया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान लियाकत (19) पुत्र इकराम, निवासी पीठ बाजार, झण्डा कॉलोनी ज्वालापुर
और सुहेल (20) पुत्र इरशाद, निवासी बाबार कॉलोनी ज्वालापुर के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया ई-रिक्शा (UK08ES1383) बरामद किया गया। पीड़ित की तहरीर पर थाना कनखल में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों के खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम…..
अ.उ.नि. ललित मोहन
हे.का. प्रमोद शर्मा
हे.का. कुशलानन्द
का. मनीष रावत