अपराधहरिद्वार

दुकानों के ताले चटकाने वाले बिजनौर के शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का माल भी बरामद..

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चंद घंटे के भीतर किया दोनों घटनाओं का पर्दाफाश..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: रानीपुर क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किए गए सामान को भी बरामद कर लिया है।

फाइल फोटो: पुलिस से शिकायत

दरअसल 17 अक्टूबर को गीता, पत्नी सत्यदेव, निवासी एकता विहार कॉलोनी, बैरियर नंबर-6, रानीपुर हरिद्वार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि 16 अक्टूबर की रात उनकी दुकान और पड़ोस की एक अन्य दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने सामान चोरी किया है।

फाइल फोटो: चोरी

चोरों ने उनकी दुकान से 2 एचपी गैस सिलेंडर, 1 होम थिएटर, 1 सोलर पैनल, और 2 बैटरियों के साथ-साथ पड़ोस की दुकान से 1 गैस चूल्हा, 1 कैम्पर, 1 छोटा सिलेंडर और 1 ड्रम भी चोरी कर लिया। शिकायत के आधार पर रानीपुर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

फाइल फोटो: प्रमेन्द्र डोबाल (एसएसपी हरिद्वार)

चोरी की घटनाओं के अनावरण के लिए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर कमल मोहन भंडारी ने तत्काल टीम गठित की और चोरों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

फाइल फोटो: कमल मोहन भंडारी (प्रभारी निरीक्षक रानीपुर कोतवली)

जिसके फलस्वरूप पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर शिवालिक नगर के पास मिल्ट्री फार्म से दो सन्दिग्धो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अशरफ पुत्र सूकरू, निवासी ग्राम व थाना नेहटोर, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश व आलम पुत्र नजरूद्दीन, निवासी ग्राम राजा का ताजपुर, थाना नूरपुर, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी किया गया सारा सामान बरामद कर लिया। दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
—————————————-
बरामदगी…..
2 एचपी गैस सिलेंडर
1 होम थिएटर
1 सोलर पैनल
2 बैटरियां
1 गैस चूल्हा
1 कैम्पर
1 छोटा सिलेंडर
1 ड्रम
—————————————-
पुलिस टीम में
1:- व0 उ0नि0 मनोहर सिंह
2:- अ0उ0नि0 नन्द किशोर
3:- हे0 कां0 प्रदीप कुमार
4:- कां0 उदय चौहान
5:- कां0 सुरेन्द्र तोमर
6:- कां0 संजय रावत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!