पंच👊नामा
पिरान कलियर: “वाहन चोरों पर शिकंजा कसने के लिए हरिद्वार पुलिस का अभियान लगातार जारी है। “एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत कलियर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। देहरादून से तीन मोटरसाइकिल चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस के मुताबिक आरोपी जहांगीर, जो पटेलनगर, देहरादून में रहकर POP का काम करता था, उसी बहाने से देहरादून में रिहायशी इलाकों की रेकी करता था। पिछले एक महीने में उसने तीन मोटरसाइकिलें चुराईं। चोरी की गई एक बाइक बेचने के प्रयास में वह हरिद्वार आ रहा था, जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे धर दबोचा।कलियर थाना अध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रात्रि चेकिंग के दौरान मेहवड़ पुल के पास आरोपी को बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर पकड़ा। कड़ाई से पूछताछ में उसने देहरादून से चोरी की गई दो अन्य मोटरसाइकिलें सिंचाई विभाग की झाड़ियों में छिपाने की बात कबूल की। जिसकी निशानदेही पर अन्य चोरी की मोटरसाइकिलें भी बरामद कर ली गई। आरोपी जहांगीर पुत्र मसरूर निवासी माधोपुर, थाना गंगनहर, हरिद्वार, हाल निवासी पटेलनगर, देहरादून के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि तीनों मोटरसाइकिलें देहरादून क्षेत्र से चोरी की गई थीं।
इस कार्रवाई को अंजाम देने में कलियर थाना पुलिस और SOG रुड़की टीम का विशेष योगदान रहा। जिनमे धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज, हेड कांस्टेबल रविन्द्र बालियान, होमगार्ड सलीम अहमद, होमगार्ड सुशील, होमगार्ड बिजेंद्र व SOG रुड़की (टेक्निकल सपोर्ट) टीम शामिल रही।
—————————————-
पुलिस की अपील…….
हरिद्वार पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। साथ ही, वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए नागरिकों को अपने वाहनों पर सुरक्षा लॉक और जीपीएस डिवाइस लगाने की सलाह दी गई है।