मजदूर और किसानों के हक के लिए विधायक ममता राकेश से मिला एक प्रतिनिधिमंडल..
युवा नेता नीरज अग्रवाल ने उठाई मजदूर/किसानो की आवाज..
पंच👊नामा
रुड़की: भगवानपुर से काग्रेसी विधायक ममता राकेश को जीत की शुभकामनाएं और क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान के लिए कांग्रेस के युवा नेता नीरज अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ मुलाकात की, इस दौरान स्थानीय युवाओं को रोजगार, और किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चाएं की गई। नीरज अग्रवाल उत्तराखंड राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता है और उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी में गढ़वाल मंडल सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे है। यही वजह है कि नीरज अग्रवाल लगातार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर मजदूर और किसानों की समस्याओं को लगातार उठाते आए है।
उत्तराखंड राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता व उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के गढ़वाल मंडल सचिव नीरज अग्रवाल की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल जिसमे वीर प्रताप चौहान, ऋषभ अग्रवाल, दीपक वर्मा, हेमंत वर्मा, गौरव अग्रवाल, निखिल गर्ग, देवेश अग्रवाल, गौरव गुप्ता, अखिल गर्ग, अंकुर मित्तल, तरुण अग्रवाल, नितिन गोयल, धीरज गुप्ता, सागर सैनी, जितेंद्र सिंह, एडवोकेट जसविंदर सिंह, जॉनी आदि ने भगवानपुर की विधायका ममता राकेश से मुलाकात की। इस दौरान ममता राकेश को बुके देके जीत की शुभकामनाएं दी गई, साथ ही विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक मुद्दों पर चर्चा हुई। काग्रेसी युवा नेता नीरज अग्रवाल ने बताया कि भगवानपुर औधोगिक क्षेत्र है जहां स्थानीय युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सकता है लेकिन फैक्ट्री स्वामी बाहरी लोगों को तरजीह दे रहे है जिस सम्बंधन में विधायक ममता राकेश को अवगत कराकर स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने की मांग की गई है। वही किसानों की समस्याओं को लेकर भी एक ज्ञापन विधायक ममता राकेश को दिया गया है। विधायक ममता राकेश के नीरज अग्रवाल को उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और तमाम समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया।