
पंचनामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पति-पत्नी के दोहरे हत्याकांड में अब नया मोड़ आ गया है। मृतका के भाई ने मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि तीनों बेटों ने मिलकर अपने मां-बाप की हत्या की है। आरोप है कि तीनों बेटे अपने पिता की दूसरी शादी से नाखुश थे, इसलिए उन्होंने मिलकर दोनों की हत्या की है।

पुलिस ने फिलहाल सौतेली मां की हत्या का इकबाल ए जुर्म करने वाले आरोपी को जेल भेज दिया है। अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच की जा रही है।

बहादराबाद थाना क्षेत्र के गांव में मरगूबपुर में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई थी। तोहिद 22 वर्ष निवासी मरगूबपुर ने थाना बहादराबाद पहुंचकर पुलिस को बताया कि मेरे पिता मेरे सौतेली मां के बीच झगड़ा होने पर मां ने मेरे पिता इनामुल हक को कुल्हाड़ी से गले पर वार करके मार दिया। इस पर मैंने अपनी सौतेली मां सितारा को गला घोट कर मार दिया है।

छानबीन में पता चला कि इनामुल हक की पहली पत्नी इमराना की 10 वर्ष पहले बीमारी से मृत्यु हो गई थी, इनामुल हक ने 2 वर्ष पूर्व ही सितारा निवासी सहारनपुर से दूसरी शादी की थी। शनिवार देर रात इनामुल हक अपने साथ सितारा को लुधियाना से घर लेकर आया था। सुबह सितारा के बेटी से चाय मांगने पर झगड़ा हुआ और इनामुल हक के के बीच-बचाव करने पर उसने कुल्हाड़ी से इनामुल हक के गले पर वार करके उसको मार दिया।

उसके बाद तोहीद ने आक्रोशित होकर तकिया और चुन्नी से सितारा का गला घोट कर मार डाला। इस मामले में सितारा के भाई नदीम निवासी हमीरगढ़ सहारनपुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि इनामुल के तीन पुत्र अकरम, तोहीद, भूरा इस शादी के खिलाफ थे और सितारा को अपनी माँ नहीं मानते थे और अपने पिता इनामुल पर उसे तलाक देने का दबाव बनाते थे। इस बात से घर में आये दिन झगडा होने लगा और इस बात से परेशान होकर इनामुल ने सितारा प्रवीन को लुधियाना में अपने रिश्तेदार शमशाद के घर के आसपास ही घर किराये पर लेकर दे दिया।

सितारा प्रवीन अपनी पहली लडकी अलीशा 14 वर्ष चौदह वर्ष को लेकर रहने लगी। इनामुल सितारा से बार बार मिलने लुधियाना जाता था जो कि उसके तीनों पुत्र अकरम, तौहीद, भूरा को बिलकुल भी पसंद नही था। वह तीनों बार बार अपने पिता इनामुल को लुधियाना जाने से मना करने लगे। मगर इनामुल मना करने के बाद भी सितारा से मिलने जाता था। आरोप लगाया कि इनामुल के तीनों पुत्रों अकरम, तोहीद, भूरा ने साजिश रचकर यह हत्या की है। बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी तौहीद को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है पूरे मामले की बारीकी से छानबीन की जा रही है।।