कलियर में अतिक्रमण हटाने के बाद अब सत्यापन अभियान, 20 के काटे चालान..
पुलिस ने अभियान चलाकर बाहरी किरायेदारों और नौकरों का किया सत्यापन..

पंच👊नामा
पिरान कलियर: विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स/मेले के मद्देनजर कलियर थाना पुलिस द्वारा हटाए गए अतिक्रमण के बाद सत्यापन अभियान शुरू किया गया है, जिसमे किराएदार, घरेलू नौकर, दुकानों पर काम करने वाले बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया, इस दौरान कुछ लोगों का सत्यापन ना होने पर 20 चालान काटे गए।
गौरतलब है कि आस्था की नगरी पिरान कलियर में विश्व प्रसिद्ध दरगाह हज़रत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक का सालाना उर्स इसी माह के अंतिम दिनों में शुरू हो जाएगा, जिसको लेकर पुलिस/प्रशासन अभी से इंतेज़ाम पुख्ता करने में जुटे है। पुलिस और प्रशासन की टीम ने हाल ही में उर्स/मेले के मद्देनजर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था, अब कलियर थाना पुलिस सत्यापन अभियान चला रही है। आज कलियर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र में किराएदारों और काम करने वाले बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया, जिसके तहत करीब 20 चालान की कार्रवाई भी की गई। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया उर्स/मेले से पूर्व सभी का सत्यापन किया जाएगा, पुलिस टीम लगातार सत्यापन अभियान चलाएगी। साथ ही लोगों से भी अपील की जा रही है कि जो भी बाहरी व्यक्ति हो उसका पुलिस सत्यापन जरूर कराए।
—————————————-
पुलिस टीम में……
मनोहर सिंह भंडारी थानाध्यक्ष, उपनिरीक्षक नवीन नेगी, उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक अश्वनी बलूनी, हेड कांस्टेबल प्रशि0 अश्वनी, हेड कांस्टेबल प्रशि0 महेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल प्रशिक्षण संदीप, का. रविन्द वालियांन, का. सुबोंध, एक प्लाटून पीएसी…