
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर चल रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में चल रहे चेकिंग अभियान के दौरान श्यामपुर पुलिस ने बरेली से स्मैक ला रहे सहारनपुर के एक तस्कर को दबोच लिया।
आरोपी के पास से 20 ग्राम अवैध स्मैक, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 6 लाख रुपये, बरामद हुई है, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी है।
श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि चंडीघाट क्षेत्रांतर्गत अस्थायी बस अड्डा गौरीशंकर पार्किंग मार्ग पर नियमित गश्त व चेकिंग के दौरान चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह तोमर व कांस्टेबल राजवीर सिंह ने संदिग्ध युवक को रोककर तलाशी ली। तलाशी में उसके पास से 20 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान रवि पुत्री यशपाल निवासी पीर माजरा खत्रीवाला, थाना कुतुबशेर, जनपद सहारनपुर (उम्र 20 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार, फरार साथी की पहचान आकाश पुत्र प्रेमचंद निवासी रविदास मंदिर वाली गली, जगजीतपुर, हरिद्वार के रूप में हुई है, जिसे पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।
पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध स्मैक, चरस, गांजा और शराब की बिक्री करने वालों की पहचान कर लगातार कार्रवाई की जा रही है।