पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जिले’भर में नशा तस्करी और आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सख्त अभियान में बहादराबाद पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों पर नकेल कसने का काम किया है।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में चलाए जा रहे “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के तहत पुलिस ने न केवल स्मैक तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया, बल्कि अवैध चाकू के साथ तीन अन्य संदिग्ध व्यक्तियों को भी धर दबोचा।
——————————
स्मैक तस्करी में 20 वर्षीय युवक गिरफ्तार….बहादराबाद पुलिस ने पुराना पथरी पावर हाउस के पास चेकिंग के दौरान अकरम पुत्र मोहब्बत, निवासी मजरी मोहल्ला, बहादराबाद को गिरफ्तार किया। उसके पास से 5.28 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह स्मैक किसी राह चलते व्यक्ति से खरीदी थी और इसे बेचने की फिराक में था। आरोपी अकरम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी बाजार यशवीर सिंह नेगी, हेड कांस्टेबल देशराज, कांस्टेबल रणजीत सिंह व कांस्टेबल मुकेश नेगी शामिल रहे।
——————————
अवैध चाकू के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार……वही दूसरी ओर बहादराबाद पुलिस ने पुराना पथरी पावर हाउस, रोहालकी रोड चौराहा और सुमन नगर तिराहे के पास से अवैध चाकू के साथ तीन संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। ये आरोपी किसी गंभीर अपराध को अंजाम देने की फिराक में थे। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में साहिल पुत्र खुर्शीद, नदीम पुत्र सलीम, और आकिल पुत्र मकसूद शामिल हैं। तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना बहादराबाद में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक तरूण कुमार, कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह, कांस्टेबल अश्वनी कुमार, कांस्टेबल जयपाल सिंह, कांस्टेबल माहेश्वर व कांस्टेबल निखिल रावत शामिल रहे।
——————————
बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। नशा तस्करी और अपराधियों की धरपकड़ के लिए टीम पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है। उन्होंने कहा, “स्मैक तस्करी के मामले में पकड़ा गया आरोपी अकरम क्षेत्र में नशे का कारोबार फैलाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन हमारी टीम ने समय रहते उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा, अवैध चाकू के साथ पकड़े गए तीनों आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना में थे, जिन्हें भी गिरफ्तार कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया गया।”