पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: जरूरी नहीं है कि हर झगड़े के पीछे रुपये-पैसे या संपत्ति का विवाद हो, कई बार पड़ोसियों के बीच ऐसे मुद्दों पर फसाद हो जाता है, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में दो परिवार की महिलाओं में कुत्ते की पोट्टी को लेकर ही लात-घूंसे चल गए।
दरअसल, एक परिवार का आरोप है कि दूसरे परिवार की महिलाएं अपने पालतू कुत्ते को रोजाना उनके घर के बाहर लाकर पोट्टी कराती हैं। मना करने पर शुरू हुआ विवाद दोनों पक्षों की मारपीट में तब्दील होकर थाने तक जा पहुंचा। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस मुकदमें दर्ज कर लिए हैं। दोनों गुटों को चेतावनी दी है कि दोबारा झगड़ा करने पर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने कुत्ते को लेकर भी हिदायत दी है।
———————————————-
कंचन सिंह पत्नी मिंटू सिंह निवासी गली नंबर छह गणेश एन्क्लेव नवोदय नगर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पड़ोस में रहने वाली दो बहनें आरुषि व अंजली अपने कुत्ते को उनके घर के सामने शौच कराती हैं। उन्होंने इस बात का विरेाध करने पर दोनों ने उनके साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। आरोप है कि विरोध करने उसे थप्पड़ व मुक्कों से पीटा गया।
ऐलानिया धमकी दी कि परिवार को लेकर चली जाए, वरना सबकी हत्या कर दी जाएगी। दूसरी तरफ, अंजलि ने शिकायत देकर बताया कि उसकी बहन आरुषि अपने घर के बाहर खड़ी थी। आरोप है कि पड़ोसी महिला कंचन ने गाली गलौज करते हुए कुत्ते को शौच नहीं कराने की धमकी दी। उन्होंने जब विरोध किया तब उनके साथ मारपीट कर दी गई।
किरायेदार रेखा ने बीच बचाव कराया। आरोप है कि उसे गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी। सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों पक्षों को झगड़ा न करने की हिदायत दी गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।