
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: 21 साल से पुलिस की आंखों में धूल झोंकते आ रहे कुख्यात भातू गैंग के एक शातिर टप्पेबाज को हरिद्वार पुलिस ने मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी पर एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने पांच हजार का इनाम घोषित किया हुआ था। शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने मुरादाबाद में जाल बिछाकर शातिर को धर दबोचा। हरिद्वार लाकर कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिय गया। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने पुलिस टीम को शाबाशी दी है।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि वर्ष 2003 में तत्कालीन शहर कोतवाली प्रभारी गिरीश शर्मा ने गिरोह बनाकर टप्पेबाजी करने के मामले में भातू गैंग के चार आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था।
मुख्य आरोपी सूरज निवासी दर्श कॉलोनी, 23 पीएसी भातु लाइन, थाना सिविल लाइन, मुरादाबाद तभी से फरार चल रहा था। 21 वर्षों से फरार चल रहा सूरज लगातार अपना हुलिया और ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा देता आ रहा था। कोर्ट से मफरूर घोषित करने के बाद पिछले दिनों एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने आरोपी की गिरफ्तारी पर पांच हजार का इनाम घोषित करते हुए धरपकड़ के निर्देश दिए थे।

शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने उसकी कुंडली खंगाली तो पता चला कि सूरज अपने मृतक भाई की पत्नी से शादी कर चुका है और परिवार सहित दिल्ली में रहता है। वह रिक्शा चलाकर अपना गुजारा कर रहा है। इस दौरान पुलिस और एसओजी ने मुखबिर तंत्र व तकनीकी मदद से उसका सुराग जुटाया। एक टीम ने दबिश देकर सूरज को गिरफ्तार कर लिया।
————————————
ऐसे देता था घटनाओं को अंजाम……पांचवी तक पढ़ा सूरज बेहद शातिर है। वह बैंक के आस पास जाल बिछाकर वृद्ध, महिलाओं और भोले-भाले लोगों के साथ टप्पेबाजी करता और उनकी मेहनत की गाढ़ी कमाई लेकर फरार हो जाता था। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने कहा कि जिले में अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।
गैंगस्टर एक्ट के तहत फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सूरज की गिरफ्तारी इसी मुहिम का हिस्सा है, और आने वाले दिनों में ऐसे ही अन्य अपराधियों पर शिकंजा कसा जाएगा।
————————————
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम….
1:- अ0उ0नि0 दीपक ध्यानी (कोतवाली नगर)
2:- हे0का0 सतेन्द्र सिंह (कोतवाली नगर)
3:- हे0का0 विकास मनोज (CIU हरिद्वार)
4:- कानि0 1055 सुनील (कोतवाली नगर)
5:- कानि0 विवेक (CIU हरिद्वार)