अपराधहरिद्वार

ज्वालापुर में नशे के खिलाफ कल निकाला जाएगा पैदल मार्च..

जागरुक युवाओं ने मिलकर उठाया नशामुक्ति की बीड़ा, नस्ल बचाने के लिए आप भी जुड़ें..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नौजवानों को नशे के दलदल से बचाने के लिए ज्वालापुर में युवाओं की ओर से शुरू की गई मुहिम के तहत शुक्रवार दोपहर एक पैदल मार्च निकाला जाएगा।


जिसमें स्मैक, शराब, नशीले इंजेक्शन, चरस, गांजा आदि नशे के खिलाफ आवाज उठाते हुए स्थानीय निवासियों को जागरुक किया जाएगा। पैदल मार्च में समाज के जिम्मेदार लोगों के अलावा उलेमा और पुलिस प्रशासन के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

हरिद्वार में नशे का धंधा जमकर फल फूल रहा है। कम उम्र के युवा इसकी चपेट में आकर अपना भविष्य बरबाद कर रहे हैं। घनी आबादी वाले ज्वालापुर में यह समस्या बहुत ज्यादा है।

जनजागरुकता के माध्यम से नशे के खिलाफ आवाज उठाने के लिए कोटरवान, तेलियान, कैथवाड़ा, मैदानियान, घोसियान, अहबाबनगर आदि मौहल्लों के युवाओं ने मिलकर मुहिम शुरू की है। नशा मुक्त व जागरुकता अभियान के तहत युवाओं की टीम स्थानीय निवासियों को साथ लेकर शुक्रवार दोपहर दो बजे अहबाबनगर ट्रांसफार्मर चौक से पैदल मार्च निकालेगी। आस-पास के मौहल्लों से होकर गुजरते हुए इस पैदल मार्च का समापन मंडी का कुंआ चौक पर होगा। कमेटी के सदर मुबारिक अली गौड, सेक्रेटरी कादर खान, मुहिम के संयोजक सरफराज खान उर्फ कालू व राव बिटटू ने बताया कि स्मैक की लत का शिकार होकर कम उम्र के नौजवान अपना भविष्य तबाह कर रहे हैं। कोई भी सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए सबको मिलकर कोशिश करनी पड़ती है, इसलिए समाज को जागरुक करने के लिए नशामुक्त व जारुकता अभियान शुरू किया गया है।

अभियान में मोहम्मद अकरम, कादिर गौड, राव शब्बन, प्रवेज, मुस्तकीम अंसारी, तनवीर खान, गुलरेज, सिकंदर, शाह नियाजी आदि युवाओं के साथ ही बाबर खान, हाजी शराफत अली, हाजी इरफान अंसारी, अकबर खान, अनीस खान, पार्षद अनुज सिंह, मेहरबान खान, शौकीन अहमद, हाजी शाहबुद्दीन, तहसीन अंसारी आदि जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों ने भरपूर सहयोग का भरोसा दिलाया है। ज्वालापुर नशामुक्त व जागरूकता मिशन सोसायटी से जुड़ने के लिए कोई भी जिम्मेदार व जागरुक व्यक्ति इन नंबर 7060707038- 9756100867- 8006985544 पर संपर्क कर सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!