हरिद्वार
“हंस हॉस्पिटल के सहयोग से शुक्रवार को वार्ड 50 में लगेगा निःशुल्क नेत्र शिविर, जांच, चश्मा और दवाइयों का होगा वितरण..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: वार्ड नंबर 50 मोहल्ला मालियान में (3 अक्टूबर) शुक्रवार को हंस हॉस्पिटल के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का शुभारंभ पार्षद पति हाजी शाहबुद्दीन के संयोजन में अंकित चौहान के कार्यालय पर किया जाएगा।इस अवसर पर विशेषज्ञ चिकित्सक आँखों की जांच करेंगे। जांच के बाद ज़रूरतमंदों को निःशुल्क चश्मे एवं दवाइयाँ उपलब्ध कराई जाएंगी। स्वास्थ्य लाभ के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने की अपील आयोजकों द्वारा की गई है। नेत्र शिविर का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित किया गया है। लाभार्थियों से अनुरोध है कि अपने साथ आधार कार्ड और मोबाइल नंबर अवश्य लाएँ।