अपराधहरिद्वार

“हरिद्वार में ‘हिप्नोटिक ठग’ गिरोह का पर्दाफाश — रानीपुर पुलिस की सूझबूझ से टूटी गुत्थी, एक आरोपी दबोचा, लाखों के कंगन बरामद..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: लोगों को सम्मोहित कर गहने उड़ाने वाले गिरोह का राज आखिरकार खुल गया। शिवालिक नगर की एक महिला को जाल में फँसाकर सोने के कंगन, चेन, टॉप्स और मोबाइल लेकर फरार हुए बदमाशों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। रानीपुर पुलिस ने इस चकमा गैंग का बड़ा खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर 8.5 लाख रुपये मूल्य के दो सोने के कंगन व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। आरोपी इन कंगनों को बेचने ज्वालापुर की ओर जा रहा था, इससे पहले ही पुलिस ने दबोच लिया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर ठगी की इस गंभीर घटना की जांच को तेज रफ्तार दी गई। एसएसपी ने मामले को चुनौती मानते हुए नगर क्षेत्र में सक्रिय टीमों को तकनीकी व फील्ड इंटेलिजेंस का अधिकतम उपयोग कर आरोपियों तक पहुँचने के सख्त निर्देश दिए थे।पुलिस कप्तान के निर्देशों के अनुपालन में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार गंगवार व एसओजी प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में रानीपुर पुलिस ने जाल बिछाया। पुलिस टीमों ने क्षेत्र के CCTV फुटेज खंगाले, पुराने ठगों का डाटा चेक किया और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। मैनुअल व डिजिटल पुलिसिंग के दम पर पुलिस की नजर आखिरकार आरोपी पर टिक गई।15 नवंबर को चौकी गैस प्लांट प्रभारी विकास रावत की टीम ने मुखबिर की सूचना पर आर्मी ग्राउंड, शिवालिक नगर के कच्चे रास्ते से मोबाइल TVS Radeon (UP 19 P 5569) पर सवार आरोपी अब्दुल गफ्फार पुत्र शेर मोहम्मद (निवासी शाहीपुर, मेरठ) को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से दो पीली धातु के कंगन बरामद हुए, जिन्हें वह बेचने ज्वालापुर जा रहा था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने साथियों दिलशाद उर्फ बॉबी, मुजाहिद और गुलजार के साथ दो मोटरसाइकिलों से हरिद्वार आया था। शिवालिक नगर में महिला को बातों में उलझाकर वे गहने और मोबाइल लेकर फरार हो गए। कंगन पिचके होने और बिल न होने के कारण आरोपी इन्हें मेरठ व मुजफ्फरनगर में बेच नहीं पाए और मौके की तलाश में घूम रहे थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि गिरोह के तीन अन्य सदस्यों की तलाश में दबिशें जारी हैं।
गिरफ्तार आरोपी….
अब्दुल गफ्फार पुत्र शेर मोहम्मद, निवासी शाहीपुर, थाना किठौर, मेरठ (उम्र 26 वर्ष)
बरामदगी….
दो अदद कंगन (पीली धातु) — अनुमानित मूल्य 8.5 लाख रुपये
मो0सा0 TVS RADEON UP 19 P 5569 (घटना में प्रयुक्त)
वांछित आरोपी….
दिलशाद उर्फ बॉबी पुत्र अहमद अली — निवासी असीलपुर, किठौर, मेरठ
मुजाहिद पुत्र स्व. नूर मोहम्मद — निवासी असीलपुर, किठौर, मेरठ
गुलजार पुत्र सुकरदीन — निवासी शादुल्लापुर, किठौर, मेरठ
पुलिस टीम….SOG प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट
व0उ0नि0 नितिन चौहान, कोतवाली रानीपुर
उ0नि0 विकास रावत, चौकी प्रभारी गैस प्लांट
अ0उ0नि0 सुबोध घिल्डियाल
कानि0 सुमन डोबाल
कानि0 दीप गौड़
कानि0 अर्जुन सिंह
कानि0 विवेक गुसांई
कानि0 नरेंद्र (SOG)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!