रोडवेज बस पलटने से मची चीख-पुकार, कई सवारियां घायल..
हरकी पैड़ी के ठीक सामने सीसीआर के समीप हुआ हादसा, पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल..
पंच👊नामा-ब्यूरो
कालू वर्मा, हरिद्वार: हरकी पैड़ी के ठीक सामने हाईवे पर एक रोडवेज बस पलटने से चीख पुकार मच गई। हादसे में बस में सवार करीब आठ लोग घायल हो गए। जिनमें कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस पलटने से उसकी चपेट में आई एक कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे की सूचना पर नजदीकी रोडीबेलवाला पुलिस चौकी प्रभारी यशवीर सिंह नेगी मय पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय दुकानदारों व यात्रियों के साथ मिलकर घायलों को बाहर निकाला।
शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने हादसे की जानकारी लेते हुए बस को रास्ते से हटाने के लिए क्रेन मंगवाई। ऐसा बताया जा रहा है कि रोडीबेलवाला पार्किंग के पास यह हादसा हुआ है।
कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है। उनके नाम पतों की जानकारी जुटाई जा रही है।