
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार/मंगलौर: जिले में अलग-अलग स्थानों पर पारिवारिक और प्रेम संबंधों में तनाव के चलते दो महिलाओं की मौत से सनसनी फैल गई। एक ओर मंगलौर क्षेत्र में प्रेमी के घर के बाहर जहरीला पदार्थ खाने से प्रेमिका की मौत हो गई, वहीं सिडकुल क्षेत्र में मोबाइल फोन को लेकर हुए विवाद के बाद एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरजौली जट निवासी एक विवाहित महिला को सोमवार को प्रेमी के घर के बाहर जहर खाने की हालत में पाया गया। महिला की तबीयत बिगड़ने पर उसे रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर देर शाम उसे रेफर कर दिया गया।
इसके बाद महिला को रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन रात्रि में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया था कि प्रेमी के स्वजनों ने उसे जहर दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और मौत के कारणों को स्पष्ट करने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
दूसरी घटना हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र की है। यहां मामूली कहासुनी के बाद एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतका और उसके पति ने छह माह पहले प्रेम विवाह किया था। पति नगीना, बिजनौर का रहने वाला है और रोशनाबाद क्षेत्र में एक परचून की दुकान पर काम करता है। दोनों परमानंद विहार कॉलोनी में किराये के मकान में रह रहे थे।
मंगलवार सुबह पति-पत्नी के बीच मोबाइल फोन को लेकर विवाद हुआ। दोनों एक ही मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते थे। पति के काम पर जाने के समय फोन मांगने पर पत्नी ने फिल्म देखने की बात कहते हुए मोबाइल देने से मना कर दिया। इसी दौरान बात बढ़ गई और पति काम पर चला गया। उसके जाने के बाद पत्नी ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शाम को लौटने पर पति को घटना की जानकारी हुई।
सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए मजिस्ट्रेट से पंचनामा भरवाने की प्रक्रिया पूरी की गई।



