आबादी में घुस आया हाथियों का झुंड, ठेके पर शराब ले रहे पियक्कड़ों के उड़े होश, छतों पर चढ़ गए लोग..
कॉलोनी में चहलकदमी करता हाथियों का झुंड, क्षेत्र में आए दिन हाथी दे रहे दस्तक, देखें वीडियो..

पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
नितिन गुड्डू, हरिद्वार: हाथियों का झुंड कॉलोनी में घुसने से अफरा-तफरी मच गई। कॉलोनिवासियों ने छत पर चढ़कर शोर मचाते हुए बमुश्किल हाथियों को कॉलोनी से बाहर खदेड़ा। मामला कनखल के जगजीतपुर क्षेत्र का है। आए दिन हाथियों की दस्तक से कॉलोनियों में दहशत बनी हुई है।गंगा नदी को पार करते हुए हाथी आए दिन कनखल व पथरी क्षेत्र के आबादी वाले इलाकों में घुस आते हैं। जगजीतपुर के अलावा बिशनपुर, कटारपुर, रानीमाजरा, कुंडी, अजीतपुर, मिस्सरपुर आदि गांवों में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया हुआ है।
वन प्रभाग तमाम शिकायतों के बावजूद हाथियों को नहीं रोक पा रहा है। शनिवार की रात जगजीतपुर स्थित शराब के ठेके के पास कॉलोनी में हाथियोें का एक झुंड घुस आया। जिससे शराब ठेके और आसपास की दुकानों पर खड़े ग्राहकों में अफरा-तफरी मच गई।
झुंड में शामिल चारों हाथी कॉलोनी में चहल-कदमी करते रहे। बाहर खड़े कॉलोनिवासी दूर से हाथियों को आता देख अपने घरों में घुस गए। छतों पर चढ़कर उन्होंने शोर मचाते हुए काफी मशक्कत से हाथियों को भगाया।
गनीमत रही कि कोई राहगीर या कॉलोनीवासी हाथियों की चपेट में नहीं आया, अन्यथा हादसा होना तय था। पथरी क्षेत्र निवासी राजेश सैनी, पंकज चौहान, प्रदीप चौहान, राजपाल, कंवर पाल, चमन लाल आदि ने हाथियों की आवाजाही रोकने की मांग की है।