आबादी में पहुँचा जंगली हाथियों का झुंड, वनकर्मियों ने खदेड़ा..
खेतों में मुनादी कराकर किसानों को हटाया, रातभर दौड़ते रहे खेतों में हाथी..
पंच👊नामा-ब्यूरो
नितिन गुड्डू, हरिद्वार (ग्रामीण) पथरी क्षेत्र में जंगली हाथियों के झुंड ने खूब उत्पात मचाया। रात भर वनविभाग की टीम हाथियों को खदेड़ने में लगी रही। खेतो में मुनादी कराकर किसानों को हटाया गया, आबादी वाले क्षेत्रों में अनाउंसमेंट के जरियो लोगो को घरों में रहने की हिदायत दी गई और कड़ी मशक्कत के बाद हाथियों के झुंड को जंगल की ओर खदेड़ दिया गया।
दरअसल पथरी क्षेत्र के गढ़वाली गाँव मे अचानक हाथियों का झुंड देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए, ग्रामीणों ने इसकी सूचना वनविभाग के अधिकारियों को दी।
सूचना पर हरिद्वार रेंज, लक्सर रेंज, श्यामपुर रेंज व सुरक्षा दल मौके पर पहुँचा और ड्रोन की मदद से हाथियों के झुंड की तलाश करते हुए उन्हें जंगल की ओर खदेड़ने का काम किया।
इसके साथ ही टीम ने स्थानियो जिम्मेदार लोगों के साथ मिलकर ग्रामीणों को सचेत किया और घरों से बाहर न निकले की हिदायत दी, साथ ही खेतो में काम करने वाले किसानों को भी मुनादी कराकर हटाया गया।
रास्तों से राहगीरों को हटाते हुए हाथियों के झुंड को जंगल की ओर खदेड़ा गया, आखिरकार टीम की कड़ी मशक्कत रंग लाई, और हाथियों का झुंड जंगल पहुँच गया तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
इस मौके पर वनविभाग के अधिकारी दिनेश नौटियाल, गजेंद्र सिंह, गौतम राठौड़, विजेंद्र कुमार, विनीत पांडे, अरविंद, राजकुमार, राकेश सैनी आदि मौजूद रहे।
