“कार की टक्कर से घायल हुआ कांवड़िया, खंडित हुआ गंगाजल—मौके पर बेकाबू भीड़ को पुलिस ने समझदारी से किया शांत..

पंच👊नामा
रुड़की: कांवड़ यात्रा मार्ग पर आज एक बड़ी अनहोनी पुलिस की तत्परता और सूझबूझ से टल गई। नारसन तिराहे के पास एक कार से कांवड़िए को टक्कर लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वाहन की टक्कर से कांवड़िए को चोट भी आई और उसका गंगाजल खंडित हो गया, जिससे आक्रोशित होकर मौजूद अन्य कांवड़िए उग्र हो उठे और वाहन व चालक पर आक्रामक रवैया अपनाने लगे।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी चौकी नारसन हेमदत्त भारद्वाज, सेक्टर पुलिस अधिकारी उप निरीक्षक वजिंद्र सिंह नेगी अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस बल ने स्थिति की नजाकत को भांपते हुए तत्परता से भीड़ को शांत किया
और घायल कांवड़िए को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारसन पहुंचाया, जहां उसका प्राथमिक उपचार कराया गया।घायल कांवड़िए के लिए पुनः गंगाजल की व्यवस्था की जा रही है, ताकि उसकी श्रद्धा और भावना आहत न हो।
सुरक्षा के मद्देनजर वाहन और उसके चालक को चौकी नारसन लाया गया है। पुलिस की सक्रियता के चलते मौके पर अब पूर्ण शांति व्यवस्था बनी हुई है और कांवड़ मार्ग पर यातायात सुचारू है।