अपराधहरिद्वार

“गृह क्लेश से टूटे हरियाणा के कांवड़ यात्री ने खुद का गला काटकर आत्महत्या का किया प्रयास..

ज्वालापुर क्षेत्र में हुई घटना, अन्य कांवड़ियों की सतर्कता से बची जान, जिला अस्पताल में भर्ती..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कांवड़ यात्रा के दौरान एक सनसनीखेज घटना सामने आई। हरियाणा के रोहतक निवासी एक 23 वर्षीय शिवभक्त ने गृह क्लेश के चलते आत्महत्या का प्रयास किया। युवक ने जूसी कंट्री रेड लाइट के पास खुद का गला धारदार हथियार से काट लिया, लेकिन मौके पर मौजूद अन्य शिवभक्तों और पुलिस की तत्परता से उसकी जान बच गई।घटना ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हुई। पुलिस के अनुसार, प्रवीण कुमार, पुत्र स्व. रामफल निवासी रोहतक (हरियाणा), कांवड़ यात्रा के लिए हरिद्वार आया था। वापसी के दौरान रविवार को जूसी कंट्री रेड लाइट पर उसने अचानक गले पर वार कर खुद को घायल कर लिया। वहां मौजूद अन्य कांवड़ियों ने तत्काल उसे बचाया और पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 इमरजेंसी सेवा की मदद से घायल प्रवीण को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने इमरजेंसी में तत्काल उसका इलाज शुरू किया। सीएमएस डॉ. आरबी सिंह ने बताया कि युवक के गले पर धारदार हथियार से काटने के गहरे निशान थे। ऑपरेशन कर टांके लगाए गए हैं। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है।
—————————————
मानसिक तनाव में उठाया खौफनाक कदम…ज्वालापुर कोतवाल अमरजीत सिंह के अनुसार, पूछताछ में प्रवीण कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था। इसी तनाव में आकर उसने आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस ने घटना की सूचना उसके परिजनों को दे दी है, जो रोहतक से हरिद्वार के लिए रवाना हो गए हैं।
—————————————
दस अन्य कांवड़िए भी पहुंचे अस्पताल…..कांवड़ यात्रा के दौरान अलग-अलग दुर्घटनाओं में कुल 10 अन्य कांवड़ियों को भी अस्पताल लाया गया, जिन्हें मामूली चोटें आई थीं। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!